News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

श्रद्धांजलि अर्पित कर डॉ भीमराव अंबेडकर को किया गया याद

बरेली : 68वें महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में इज्जतनगर मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर कों लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया।समारोह में मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात मंडल प्रबंधक रेखा यादव ने कहा कि बाबा साहब भारतीय अर्थशास्त्री, न्यायवादी, राजनेता, दार्शनिक के साथ-साथ समाज सुधारक एवं संविधान के रचयिता भी थे।

Advertisement

 

 

जाति प्रतिबंधों, सामाजिक असामनता और अस्पृश्यता जैसे सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए आरक्षण व्यवस्था लागू करवाने में उनका प्रयास उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों को एक सूत्र में पिरोने के साथ-साथ सभी को समान अधिकार दिलाने का काम किया है। इस अवसर पर सभाकक्ष में उपस्थित शाखा अधिकारियों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी बाबा साहब के बारे वक्तव्य दिए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह द्वारा किया गया। वही मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह भी मौजूद रहे।

Related posts

महाराष्ट्र की तर्ज पर होगा गणेश उत्सव, उमड़ेगी बप्पा के भक्तों की भीड़

newsvoxindia

ब्राह्मण महासभा ने मातृ दिवस मनाया

newsvoxindia

बल्ली के उच्च माध्यमिक विद्यालय का परीक्षाफल 96 प्रतिशत रहा।

newsvoxindia

Leave a Comment