बरेली। स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी सिविल लाइन्स कार्यालय पर जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिला अध्य्क्ष व जनप्रतिनिधियों ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने देशवासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष में स्वयं को आहुत करने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों, वीर जवानों को नमन करता हूँ।
उन्होंने कहा कि आज हमारा देश 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, यह हम सभी के लिए अत्यंत सौभाग्य व गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश तीव्र गति से प्रगति, प्रतिष्ठा और जनकल्याण के पथ पर अग्रसर है। हम मिलकर संकल्प लें कि इस अमृतकाल में अपने राष्ट्र को सशक्त, समृद्ध व आत्मनिर्भर ‘विकसित भारत’ बनाएंगे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्य्क्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्य्क्ष श्रीमती रश्मि पटेल, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक राघवेंद्र शर्मा, एमएलसी महाराज सिंह, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, पूर्व सांसद आँवला धर्मेंद्र कश्यप, जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, आँवला जिला अध्य्क्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्य्क्ष अधीर सक्सेना, दुष्यंत गंगवार, मेघनाथ सिंह कठेरिया, प्रभु दयाल लोधी, वीरपाल गंगवार, अभय चौहान, राहुल साहू, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, अंकित शुक्ला, तेजेश्वरी सिंह, शीतल गुलाटी, विनोद पागरानी, मुकेश राजपूत, अमन सक्सेना, देवेंद्र सक्सेना, सूर्य कांत मौर्य, नीलम जेठा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।