समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का दिया आश्वासन
बरेली। छावनी अश रफ खान में भाजपा सांसद संतोष गंगवार का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया स्वागत समारोह में उमड़े जनसैलाब को देखकर संसद गदगद हो गए ।छावनी अशरफ खान निवासी मुश्तरअली के निवास पर रिटायर्ड क्षेत्रीय आयुर्वेद एवम यूनानी अधिकारी डाक्टर एम एम रहमानी की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन समारोह में भाजपा सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास है हम सभी लोगों का पूरा सम्मान करते हैं ।
उन्होंने कहा कि छावनी अशरफ खान में बदहाल पड़ी सड़कों का जल्द ही निर्माण कराकर छावनी की तस्वीर बदलने का काम करेंगे यहां के लोगों ने मुझे जो मान सम्मान दिया है उसे भुलाया नही जा सकता।
सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि चौधरी तालाब पर अंडर पास बनाया जाएगा जिससे लोगों को सीधा लाभ मिलेगा छावनी अशरफ खान के लोगों ने सांसद को अपनी अपनी समस्यायों से रूबरू कराया तो संसद संतोष गंगवार ने जल्द ही समाधान करने का आश्वासन भी दिया ।
नगर निगम वार्ड 46 के सभासद रामपाल गंगवार ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया इस अवसर पर डाक्टर वीरेंद्र गंगवार, मण्डलउपाध्यक्ष ब्रजेश प्रताप सिंह, नामित पार्षद उदित सक्सेना,वीरेंद्र सिंह पुंडीर, अमन ठाकुर,अनुराग सक्सेना,अनिल मौर्य,, सय्यद हसन , सय्यद नूरुल हसन,सदाकत इदरीसी, हाजी अमजद अली, हाजी शकील खान, डाक्टर मुजाहिद अली, शफी खान इंजीनियर,भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के सय्यद नाजिम अली प्रधान ,मुहम्मद आलम,आदि मौजूद रहे संचालन सय्यद हसन ने किया