सदस्य सदस्यता अभियान के लिए भाजपा की हुई बैठक

SHARE:

बरेली ।  सदस्यता अभियान के तहत सहकारिता की बैठक अर्बन कोआपरेटिव बैंक में हुई, बैठक में मुख्य अतिथि सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक आलोक सिंह रहे। बैठक की अध्यक्षयता बरेली जिला सहकारी बैंक के अध्य्क्ष वीरेंद्र गंगवार वीरू ने की। बैठक में सहकारिता के अंतर्गत सभी विभागों के डाइरेक्टर व सभापति उपस्थित रहे।

Advertisement

 

 

मुख्य अतिथि आलोक सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है। सदस्यता अभियान को सर्वस्पर्शी- सर्वव्यापी व सर्वग्राही बनाना है। उन्होंने सहकारिता व कृषि से जुड़े हर वर्ग के लोगों को भाजपा से जोड़ने की अपील की। उन्होंने बताया कि बरेली जिले के सहकारिता विभाग को तीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है। भाजपा ने ही सहकारिता को मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा संगठन पर्व में सबको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा। 8800002024 पर बस एक मिस्ड काल से आप विश्व की सबसे बड़ी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि आप सभी प्रथम चरण में ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर भाजपा को मजबूत करने का काम करेंगे।

 

इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक(सहकारिता प्रकोष्ठ) आलोक सिंह, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, पीएसयू के अध्य्क्ष सुरेश गंगवार, जिला सहकारी बैंक के अध्य्क्ष वीरेंद्र गंगवार वीरू, रविन्द्र सिंह राठौर, सोमपाल शर्मा, डॉ निर्भय गुर्जर, शिवेंद्र नाथ चौबे, जवाहर लाल, भगवान सिंह गंगवार, दिनेश गंगवार आदि उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!