बरेली । भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा सर्किट हाउस के ग्राउंड में वृक्षारोपण भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी ,महानगर प्रभारी मोहित बेनीवाल ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा सभी लोगों को एक वृक्ष मां के नाम अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी स्वयं करनी चाहिए ।कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा वृक्ष लगाने से आसपास का वातावरण अच्छा होता है और इसलिए प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष लगाए और उसकी जिम्मेदारी निभानी चाहिए ।
महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने कहा वृक्ष लगाना हम सब लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण है इसलिए हम सब को जिम्मेदारी के साथ वृक्ष लगाने हैं और उसकी देखभाल करनी है। भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने कहा महानगर के 9 मंडलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम निरंतर चल रहे हैं एक वृक्ष मां के नाम जो अभियान चलाया जा रहा है वह निरंतर आगे जारी रहेगा। सर्किट हाउस में वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी ,महानगर प्रभारी मोहित बेनीवाल, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, गुलशन आनंद और महानगर के समस्त पदाधिकारी मौजूद