News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

भाजपा का लक्ष्य 370 सीटों पर जीत हासिल करना : संतोष सिंह

बरेली।  भाजपा की बरेली लोकसभा की संचालन समिति की बैठक पार्टी कार्यालय सिविल लाइन्स पर आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज क्षेत्र प्रभारी व एमएलसी संतोष सिंह रहे। बैठक में बरेली लोकसभा चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्य व जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।एमएलसी बनने के उपरांत प्रथम बार बरेली आगमन पर प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज क्षेत्र प्रभारी संतोष सिंह का सभी कार्यकर्ताओं ने बड़ी गर्म जोशी से भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।मुख्य अतिथि संतोष सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 की कार्ययोजनाओ व संगठन को सशक्त करने संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए पार्टी पदाधिकारियों से संवाद किया।

Advertisement

 

 

उन्होंने लोकसभा चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्यों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी के विषय में विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी को मेहनत से काम कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भारत विश्व में अग्रणी रहा है। इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा का लक्ष्य 370 सीटों पर जीत हासिल करने का है और एनडीए को 400 के पार ले जाने का संकल्प है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया है।क्षेत्रीय अध्य्क्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि आज जनता को मोदी जी एवं योगी जी के लिए श्रद्धा का भाव है।

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी गरीब कल्याण के लिए समर्पित है। पहले राजनीति जाति धर्म के आधार पर होती थी लेकिन आज मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल में सभी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी जाति व सभी धर्मों के लोगों को समान रूप से प्राप्त हुआ है। पूरे विश्व में भारत माता की जय जयकार हो रही है विश्व में देश का गौरव बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में हुआ है उन्होंने कहा कि विधानसभा की चुनाव संचालन समिति की बैठक कर सभी को सक्रियता से चुनाव कार्यों में लगाए।जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि सभी बूथ कमेटी सक्रिय रहे इसकी चिंता हम सभी को करनी है। बूथ कमेटी की सक्रियता से हम निश्चित रूप से लोकसभा के चुनाव में ऐतिहासिक परिणाम प्राप्त करेंगे।इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी संतोष सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्य्क्ष अधीर सक्सेना, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक डॉ डीसी वर्मा, डॉ एमपी आर्य, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, लोकसभा प्रभारी राकेश गुप्ता, लोकसभा संयोजक राज कुमार शर्मा, सह संयोजक डॉ के एम अरोरा, जिला सहकारी बैंक चैयरमैन वीरेंद्र गंगवार वीरू, अनिल एडवोकेट, सोमपाल शर्मा, प्रभु दयाल लोधी, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी व बंटी ठाकुर, वीरपाल गंगवार, प्रतेश पांडे, नीरेंद्र सिंह राठौर, मेघनाथ सिंह कठेरिया, विष्णु शर्मा, मनीष अग्रवाल, अभय चौहान, देवेंद्र जोशी, राहुल साहू, अंकित शुक्ला, मीनाक्षी गंगवार, शीतल गुलाटी, आदि कार्यकर्ता मौजूद  रहे।

Related posts

उर्स ए रज़वी पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात की मीटिंग में उलेमा ने जारी किया मुस्लिम एजेंडा,2024 में पैग़म्बरे इस्लाम बिल लाने की वकालत ,

newsvoxindia

न्यू फेस ऑफ ग्लो के ऑडिशन में युवाओं ने दिखाया जोश, मई में होगा फिनाले,

newsvoxindia

दुकान के ताले काट कर हजारों की चोरी।

newsvoxindia

Leave a Comment