बहेड़ी। शनिवार को चुनाव की घोषणा होते भारत में आचार संहिता लागू हो गई। आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने तहसील बहेड़ी में लगे नेताओं के होर्डिंग बैनर नगर पालिका की टीम व पुलिस टीम ने उतार कर जप्त किए।लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही भारत में आचार संहिता लागू हो गई है इसके उपलक्ष्य में बहेड़ी कस्बे में अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, उपजिला अधिकारी अजय कुमार उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ अरुण कुमार, कोतवाल प्रवीण सोलंकी व नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने नगर पालिका परिषद की दो टीम गठित कर कस्बे में लगे नेताओं के चुनाव से संबंधित होर्डिंग बैनर उतार कर जप्त कर लिए।इस दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार, उप निरीक्षक अहमद हुसैन, नगर पालिका परिषद के जेई विपिन कुमार, जितेंद्र गंगवार, परितोष जोशी, लाल सिंह मौजूद रहे।
previous post