News Vox India
राजनीतिशहर

अटेवा ने कर्मचारी संघ के आंदोलन में निभाई जिम्मेदार की भूमिका

 बरेली । अटेवा मंच के प्रांतीय आवाहन पर “उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ” के 1000 सफाई कर्मचारियों के साथ आंदोलन में पहुंचकर सहयोग किया।जिला अध्यक्ष राम लाल कश्यप ने अपने संबोधन में  प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि अब से 60 साल पहले जब लोग  बैलगाड़ी से चलते थे चटनी रोटी खाते थे निकर पजामा पहनते थे झोपड़ी में रहते थे। तब सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देती थी।
आज देश विकसित हो चुका है हवाई जहाज, कार, मोटरसाइकिल, बंगलों, सूट पेंट आदि तरीके से देश सुसज्जित है फिर भी सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बंद कर दी गई है यह बड़ी विडंबना है।ज्ञापन में सहयोग करने वालों में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष श्री रविंद्र कश्यप, महेश चंद्र वाल्मीकि, कमलेश कुमार सागर,रनवीर सिंह पटेल, राजेंद्र सिंह कोहली ,ओमप्रकाश गंगवार,मिसरयार खान ,तेजपाल पटेल ,आनंद प्रकाश धानुक, सर्वेश मौर्य, प्रवेश सागर ,ज्ञान बाबू वाल्मीकि, राजा राम भारती, राजवीर गंगवार ,अशोक वाल्मीकि, अरविंद कुमार शर्मा, अजीत यादव ,छोटेलाल वाल्मीकि, राजवीर वाल्मीकि, हेतराम राजपूत, राकेश वाल्मीकि,हरनारायण राजपूत ,नरेश भारती ,जोगेंद्र सिंह, संतराम दिवाकर ,गजेंद्र सिंह, राजपाल वर्मा, किशन वाल्मीकि , विनोद कश्यप,संतोषी देवी, विमला वर्मा, शिवानी आदि मौजूद रहे।

Related posts

ANTF टीम बताकर बुजुर्ग को धोखे से बनाया बंधक, पुलिस ने ऐसे बचाई ग्रामीण की जान

newsvoxindia

अखिलेश यादव का भाजपा युवा मोर्चा ने पुतला दहन किया

newsvoxindia

शादी समारोह में पिज्जा बनाने नहीं पहुंचे कारीगर तो दर्ज हो गया मुकदमा

newsvoxindia

Leave a Comment