कांग्रेस के अनशन में बाबा जी की इंट्री , बाबा बोले तभी हटेंगे जब लगेगी प्रतिमा

SHARE:

बरेली ।शहर के अयूब खान चौराहे पर जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा लगाने के मुद्दे पर नाथ सम्प्रदाय के दो बाबा अनशन पर बैठ गए है। इस तरह कांग्रेस को जनसमर्थन के साथ बाबाओं का समर्थन मिल गया है।अनशन पर बैठे बाबाओं ने बताया कि सात महीने पहले चाचा नेहरू की प्रतिमा को स्मार्ट सिटी के नाम पर हटा दिया गया था इसके बाद आजतक उनकी प्रतिमा नहीं लगाई ,बाद में यह पता चला कि उनकी मूर्ति कूड़ा करकट में मिली ।

Advertisement

 

 

 

यह समाज के लिए शर्मनाक है। बाबा हठ योगी विजय नाथ ने बताया कि वह अभी आज से अनशन पर बैठे है। अगर मूर्ति नहीं लगी तो अपने साथ छोटे बड़े कुत्ते के साथ एक गाय और अपने एक शिष्य के साथ धरने पर बैठ जायंगे । और तब तक नहीं उठेंगे जब तक देश के प्रथम पीएम जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति नहीं लग जाती है।

 

 

सातवें दिन भी अनशन जारी
अनशनस्थल पर बैठे कांग्रेसियों ने बताया कि उन्हें जवाहर लाल नेहरू जी की प्रतिमा लगाने को लेकर भारी जनसमर्थन मिल रहा है। कांग्रेसी तभी अपना आमरण अनशन छोड़ेंगे जब चाचा नेहरू की प्रतिमा चौराहे पर लग जायेगी । वहीं कांग्रेसी नेताओं ने यह भी बताया कि आमरण अनशन पर बैठे चारों अनशन
कारियों की वजन कम होने के बाद भी स्वास्थ्य ठीक है। उनकी मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द 14 नवंबर से पहले चौराहे पर मूर्ति लगवा दे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!