बरेली : बाक़रगंज खड्ड के मांझा कारीगर अतीक खान के घर हुए विस्फोट प्रकरण में अतीक समेत तीन लोगों की मौत होने सूचना पाकर सपा जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी दोपहर में पोस्टमार्टम पहुंचें वहीं शाम को महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी सपा नेताओं के साथ सांत्वना देनें मृतकों के बाक़रगंज खड्डो स्थित घर पहुँचे जहाँ उन्होंने मृतकों के परिवारी जन से मुलाक़ात कर दुख़द घटना पर अफ़सोस जताते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने प्रशासन से मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देनें व मदद की अपील की।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता मों. साज़िद, महानगर सचिव नाजिम कुरैशी, निवर्तमान पार्षद प्रत्याशी मों. आरिफ़, रेहान अंसारी आदि सपाई मौजूद रहे।