News Vox India
राजनीतिशहर

बाकरगंज खड्डो पर मांझा कारीगर के घर हुए विस्फोट प्रकरण में मृतकों के घर पहुँचे सपाई,  दी सांत्वना

बरेली : बाक़रगंज खड्ड के मांझा कारीगर अतीक खान के घर हुए विस्फोट प्रकरण में अतीक समेत तीन लोगों की  मौत होने  सूचना पाकर सपा जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी दोपहर में पोस्टमार्टम पहुंचें वहीं शाम को महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी सपा नेताओं के साथ सांत्वना देनें मृतकों के बाक़रगंज खड्डो स्थित घर पहुँचे जहाँ उन्होंने मृतकों के परिवारी जन से मुलाक़ात कर दुख़द घटना पर अफ़सोस जताते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

 

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने प्रशासन से मृतकों के परिवार को उचित मुआवजा देनें व मदद की अपील की।
इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता मों. साज़िद, महानगर सचिव नाजिम कुरैशी, निवर्तमान पार्षद प्रत्याशी मों. आरिफ़, रेहान अंसारी आदि सपाई मौजूद रहे।

Related posts

RELIANCE NIPPON LIFE INSURANCE COMPANY को पीलीभीत में आवश्यकता है सेल्स मैनजर की , जल्द  संपर्क करे ,

newsvoxindia

अज्ञात कार ने स्कूटी को मारी टक्कर,  एक की मौत 

newsvoxindia

Leave a Comment