News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

Abvp ने मशाल यात्रा निकालकर विवि प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा, 10 तारीख को छात्र कर सकते है बड़ा विरोध,

बरेली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने विवि प्रबंधन के खिलाफ मशाल यात्रा निकालकर अपने गुस्से का इजहार कर दिया है। abvp लगातार अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रही है पर विवि अनदेखी कर रहा है। कभी abvp के कार्यकर्ता भीख मांगकर कभी कुलपति का पुतला दहन करके प्रदर्शन कर रहे है। इसके वाबजूद विवि इन सब बातों से अनजान बना हुआ है।

Advertisement

महानगर संगठन मंत्री अबनी यादव ने बताया की विद्यार्थी परिषद पिछले कई दिनों से छात्रों के लिए आंदोलन कर रही है । abvp कई ज्ञापन भी विश्वविद्यालय प्रशासन को दे चुका हैं लेकिन फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है । विद्यार्थी परिषद भी आख़िरी सांस तक छात्रों के लड़ाई लड़ेगी । महानगर मंत्री श्रेयांश बाजपेयी ने कहा की छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।

 

 

इस लड़ाई में अगर जेल भी जाना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे । विद्यार्थी परिषद प्रतिदिन कोई ना कोई नया स्वरूप आंदोलन में लाएगी । आने वाली 10 तारीख़ को विश्वविद्यालय छात्र शक्ति देखने को तैयार रहे । इस दौरान महानगर सह मंत्री शिवम सक्सेना महानगर आंदोलन प्रमुख यश चौधरी, सानिया पाण्डे, लक्की शर्मा विष्ट, कुनाल आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

Related posts

आज़म खान के उत्पीड़न के मद्दे पर सपा का 27 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने डीएम रामपुर को सौंपा ज्ञापन,

newsvoxindia

बदायूं : चोरों ने लाखों रूपए के कीमती आभूषण  चुराए , पुलिस मामले की जाँच में जुटी ,

newsvoxindia

प्रियंका चौपड़ा ने बेटी के साथ पहली बार सोशल मीडिया पर फोटो किये साक्षा ,

newsvoxindia

Leave a Comment