News Vox India
राजनीति

बरेली में होली मिलन समारोह में गले लगे राजनीतिक दिग्गज , दी होली की शुभकामनाएं ,

बरेली | गुलाब राय इंटर कॉलेज में दा हिन्दू सोशल सर्विस ट्रस्ट के बैनर तले होली मिलन समारोह आयोजित हुआ | इस होली मिलन समारोह में राजनीतिक, समाजिक और व्यापारिक संगठनों ने पंडाल लगाकर एक दूसरे से होली मिले और आपसी भाई चारे का सन्देश दिया | कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार , गुलशन आंनद , मीरगंज से नवनिर्वाचित विधायक डीसी वर्मा , कैंट से संजीव अग्रवाल , भोजीपुरा पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य , सपा के वरिष्ठ नेता प्रवीण सिंह ऐरन , कांग्रेस नेता अजय शुक्ला , चौधरी असलम चौधरी आदि मौजूद रहे | होली मिलन समारोह के मुख्य आकर्षण पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार रहे | संतोष गंगवार हर विपक्षी पार्टी के स्टाल पर गए और सभी को गले लगाकर होली किस शुभकामनाएं दी | संतोष गंगवार सबसे पहले सपा के स्टाल पर पहुंचे और पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के साथ तमाम अन्य सपा नेताओं से होली मिली इसके बाद वह कांग्रेस के स्टाल पर गए , कांग्रेस के स्टाल पर अजय शुक्ला के साथ चौधरी असलम से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी इसके बड़ा बसपा के स्टॉल पर गए और वहां बसपा के नेताओं को होली किस शुभकामाएं | सांसद संतोष गंगवार एक साथ पूरे होली मिलन समारोह में गुलशन आनंद उनके साथ रहे उन्होंने भी विपक्षी नेताओं को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी |



दो साल बाद आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

कोरोना के चलते पिछले दो सालों से गुलाबराय इंटर कॉलेज में होली मिलन समारोह आयोजित नहीं हो सका था लेकिन इस बार कार्यक्रम भव्य तरह से आयोजित हुआ | अधिकतर राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपने स्टाल लगाए गए | वही शहर के पत्रकार भी इस कार्यक्रम के हिस्सा बने | संतोष गंगवार ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले दो वर्षो से कोरोना के चलते होली मिलन समारोह स्थगित किया गया था। यहाँ बड़ी संख्या में लोग बिना सूचना के कार्यक्रम में आ रहे है | लोग इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहते है और आना भी चाहते है | उन्हें लगता है सावधानी बरती जाये , यह सब इसलिए संभव हुआ है कि हमारे आदरणीय पीएम मोदी जी ने कोरोना के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी , उसका हम सभी को सही लाभ मिल रहा है | वह होली के अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाये देते है | उन्हें विश्वास है अब हमारा देश पुरानी बातें पीछे छोड़कर आगे बढ़ेगा |

Related posts

भाजपा हर बूथ को मजबूत करने में जुटी 

newsvoxindia

 भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कराया नामांकन, विरोधियों पर नकवी ने कसा तंज

newsvoxindia

नवाबगंज में आवारा सांड के हमले में किसान की मौत , मौके पर पहुंची आप नेता सुनीता गंगवार

newsvoxindia

Leave a Comment