बरेली । समाजवादी पिछड़ा वर्ग विशाल कार्यकर्त्ता सम्मेलन छत्रपति शिवाजी कन्या उo माo विद्यालय क्योलड़िया में कमल साहू जिलाध्यक्ष की अध्यछता में आयोजित हुआ जिसमें पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार ने कहा कि भाजपा ने पिछड़ी जातियों का शोषण किया और टी ई टी का पेपर लीक होने पर 20 लाख अभ्यर्थी एवं 20 लाख अभ्यार्थियों क़ो सेंटर पर पहुंचाने वाले अभिभावक कुल 40लाख वोटर 2022में त्रस्त होकर भाजपा क़ो उखाड़ देंगे l
युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव राकेश प्रजापति ने ओजस्वी भाषण देकर आह्वान किया कि भाजपा और मुख्यमंत्री अख़बारों में झूठी योजनाओं व विज्ञापन निकाल क़र यूपी की भोली भाली जनता क़ो गुमराह क़र रहे हैं l
नवाबगंज वि स अध्यछ हीरालाल लाल गंगवार ने कहा कि रात्रि में खेतोँ पर रहकर जंगली पशुओ से फ़सल की देखभाल की जा रही है और सरकार मौन है l
सपा वरिष्ठ नेता शिवचरन कश्यप ने सम्मेलन में उमड़ी भीड़ देखक़र कहा कि 2022 में परिवर्तन तय है l सम्मेलन में मनोहर लाल गंगवार, ज्वालाप्रसाद श्रीवास्तव, सुरेश गंगवार, तेग बहादुर गंगवार प्रधान ने भी विचार व्यक्त किये और आभार चरन सिंह ब्लॉक अध्यछ सपा नवाबगंज ने व्यक्त किया l.
Share this story