कमलेश शर्मा
यूपी में सभी राजनीतिक दलों ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी कसरत शुरू कर दी है | | इसी कड़ी में प्रसपा पूरे में अपना चुनावी रथ निकाल रही है | मंगलवार दोपहर को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की परिवर्तन रथ यात्रा शाहजहांपुर पहुंची।शाहजहांपुर पहुंचने पर शिवपाल यादव का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर शिवपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी अखिलेश के साथ गठबंधन को तैयार है। क्योंकि दोनों की विचारधारा एक है। हम अखिलेश यादव के इशारे का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रगतिशील समाजवादी की परिवर्तन यात्रा केंद्र और यूपी में सत्ता परिवर्तन के लिए निकली है। शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए यह भी कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में सस्ते दामों पर 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। बीए पास परिवार के एक बेटे और बेटी को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
नौकरी नहीं देने की स्थिति में b.a. पास करने के बाद तुरंत ही युवक को 5 लाख रुपये रोजगार करने के लिए दिए जायेंगे । अखिलेश के साथ गठबंधन पर शिवपाल यादव कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सभी से गठबंधन करेंगे।शिवपाल ने यूपी में कानून व्यवस्था पर बीजेपी को घेरा, बोले कानून व्यवस्था नाम की अब यूपी में कोई चीज नही रह गई है, आए दिन घटनाएं हो रहीं हैं।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी को हराने के लिए छोटी छोटी पार्टियों के साथ साथ बड़ी पार्टी से भी गठबंधन करेंगे|
Share this story