News Vox India
राजनीति

राजभर ने योगी सरकार के विज्ञापन पर साधा निशाना , भाजपा को बताया झूठ बोलने की फैक्ट्री

rajbhar image

hardoi image

हरदोई |    सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ओमप्रकाश राजभर ने  भाजपा पर जमकर निशाना साधा है | उन्होंने कहा है कि  भारतीय जनता पार्टी को झूठ बोलने की फैक्ट्री नागपुर में है वही से झूठ बोलना सिखाया जाता है वही से  उन्हें को ट्रेनिंग देकर बताया जाता है. कि झूठ को सच साबित कैसे किया जाये , भारतीय जनता पार्टी को यह नही पता है कि वह राम का युग नही है यह विज्ञान का युग है पता लग जाता है छड़ भर में कहां की सड़क है कहां की फैक्ट्री है| 

योगी सरकार की तरफ से विज्ञापन छपा है सड़क है बंगाल की,जो गुगल बता रहा है फैक्ट्री है अमेरिका की विज्ञापन है यूपी से, कि हम फैक्ट्री लगा रहे है सड़क बना रहे है जब कि उत्तर प्रदेश की सड़के गढ्ढा में तबदील है विदेशों व दूसरे प्रदेशों का फोटो दिखा कर वह  अपनी छबी सुधारना चाहते है और उत्तर प्रदेश की छबी इतनी खराब हो गयी है कि आज महगाई से उत्तर प्रदेश ही नही पूरा देश  परेशान  है |

भ्रष्टाचार अपने चरम पर है , 2019 कुंभ मेले की कैग ने रिपोर्ट दी है मोटरसाइकिल और मोपेड  नंबर को  ट्रेक्टर  का नंबर दिखा कर के मिट्टी की ढुलाई हुई है. मशीनें खरीदी गई मशीने आई नही कुंभ बीत गया,  और पेमेंट हो गया, करोड़ों रूपये का घोटाला है ,उसको यह नही दिखा रहे है कि हमने यह घोटाला किया है| अभी आप ने देखा पशुपालन में करोड़ों रूपये का चारा घोटाला हुआ है 95 विभाग सब जगह घोटाला हुआ है यह अपनी कमी झुपाने के लिए बंगाल की फोटो अमेरिका की फोटो अभी दिखाएगे तो लोग दुबई की फोटो डालेगें | यह झूठ बोलने वाले लोग है ,यह लोग झूठ को सच साबित करने वाले लोग है| बता दे कि ओमप्रकाश राजभर ने हरदोई के अतरौली मे जनसभा को संबोधित अपनी पार्टी के लिए जनसमर्थन जुटाया था | 

Share this story

Related posts

 उधार के रुपए मांगना पड़ा भारी, जमकर हुई मारपीट पुलिस से शिकायत

newsvoxindia

छात्र -छात्राएं आगे बढ़े तरक्की करें लेकिन आपने मां बाप को न भूलें  : गवर्नर आनंदीबेन  

newsvoxindia

देश की अखंडता के लिए खतरा हैं भाजपा की नीतियाँ – शमीम खाँ सुल्तानी

newsvoxindia

Leave a Comment