बरेली। उत्तर प्रदेश में राजनीतिक उथल पुथल के बीच योगी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक बरेली पहुंचे। ब्रजेश पाठक ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान सवालों के जवाब में कहा कि यूपी में 10 मार्च को भाजपा के पक्ष में परिणाम आएगा और भाजपा प्रचंड बहुमत से एक बार फिर यूपी में अपनी सरकार बनाएगी । वही अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश दूसरों के घर को देखकर चलाना चाहते है अपनी दुकान, भाजपा ने जनता के लिए पांच साल काम किया है।
स्वामी प्रसाद के इस्तीफे के मुद्दे पर बृजेश पाठक ने कहा कि वह हमारे पारिवारिक मित्र है उनसे बात करने के बाद कुछ कहेंगे। बता दे कि बृजेश पाठक भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ एक मीटिंग करने पहुंचे थे।
Share this story