News Vox India
राजनीति

यूपी आने लगा चुनावी मोड़ में तो जनता भी नेता जी करने लगी सवाल !

  बहेड़ी -भोजीपुरा के ग्रामीणों का अपनी मांगो के समर्थन में विरोध

उत्तर प्रदेश में चुनावी विगुल बजने में  समय बाकी है लेकिन एक तरफ नेता अभी से जनता को अपनी मीठी बातों और वादों में उलझाने की कोशिश में है तो वोटर भी इस बात पर आमादा है कि वह नेता जी को सच बताकर रहेगा की नेता जी ने  उससे क्या क्या वादे किये  और किन बातों पर अमल किया | इसकी बानगी यूपी के बहेड़ी और भोजीपुरा थाना क्षेत्र में देखने को मिली है | यहां की जनता ने नेताओं की बेरुखी और वादा खिलाफी से परेशान होकर अभी से होर्डिंग ,मौखिक  रूप से  स्थानीय नेताओं पर दबाव बनाने का काम शुरू कर दिया है | 

 बहेड़ी के धिमरी गांव का एक फोटो

धिमरी गांव में वर्षो से पुल नहीं होने पर नेताओं से करने लगे है सवाल 

बहेड़ी तहसील के धिमरी गांव में बहगुल डैम से बहकर आने वाली देवरनियाँ नदी पर पुल नही होने के चलते सभी ग्राम वासियों को कई किलोमीटर घूम कर आना जाना पड़ता है | यहां कई बच्चों की जर्जर पुल से  गिरने से मौत भी हो चुकी है इसी समस्या को लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा | यहां तमाम ग्रामीणों ने गांव में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया | बता दें कि इसी पुल की मांग को लेकर ही पिछले लोकसभा चुनाव में वोटिंग वाले दिन ही मतदान का बहिष्कार कर दिया था|  बुद्धवार को  तमाम ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया ,धरने में पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता एवं समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी नसीम अहमद ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सबसे पहले धिमरी गांव में पुल का निर्माण कराया जायगा | नसीम ने इस दौरान पूर्व के विधायकों को आड़े हाथ लिया |स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल नहीं होने के चलते उन्हें बरसात के दिनों के साथ अन्य दिनों में दिक्कत होती है और  यह भी डर लगता है कि नदी को पार करते हुए कही हादसे के शिकार नहीं हो जाए | 

 चन्द्रपुर चुबकीया के ग्रामीण रोड़ की मांग को लेकर बटोर रहे है चर्चा 

भोजीपुरा क्षेत्र के  चन्द्रपुर चुबकीया  में  ग्रामीणों ने आगामी चुनाव तक अपनी मांगो को पूरा कराने के लिए विरोध शुरू कर दिया है  | ग्रामीणों का कहना है कि वह  काफी समय से इटौआ- शरीफनगर रोड से इमरता तक लिंक रोड की मांग करते आ रहे हैं। उनकी मांग को किसी ने नहीं सु‌ना है जबकि  गांव चपुकिया तक केबल खडन्जा है। वह भी उबड़-खाबड़ है। इससे आगे रास्ता ही नहीं है। जिससे उन्हें परेशानी होती है।  ग्रामीणों की मांग है कि  जल्द प्रशासन चन्द्रपुर चुबकीया से इमरता तक लिंक रोड की मरम्म्त कराये जाए  | ग्रामीण यह भी बताते है कि   भोजीपुरा विधान सभा सीट से भाजपा विधायक  ना तो कभी मिलने आये है और ना ही उनकी परेशानी पर गौर किया है । उन्होंने तय किया कि रोड नहीं तो वोट नहीं के तहत वह अपना विरोध करेंगे। जब उन्हें रोड मिलेगा तभी वह वोट देंगे। भूपेंद्र सिंह  नाम के ग्रामीण ने बताया की  वह इस गाँव में 40 बर्ष से है , अभी तक कोई विकास कार्य गाँव में नहीं हुआ है हम कई जगह अपना रोड़ डलवाने  की शिकायत कर चुके है लेकिन अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने यहाँ आने की जहमत तक नहीं उठाई इसके बाद हमने निर्णय लिया की आगामी चुनाव में अगर हमारे गाँव में विकास नहीं हुआ तो हम वोट नहीं देंगे। 

Share this story

Related posts

ब्रेकिंग : बरेली की सीटों पर अब तक का ताजा हाल , जानें 

newsvoxindia

हे राम ! सिस्टम के साथ आम आदमी भी गांधी जी को भूला, बरेली के दो तश्वीरें कहती है बहुत कुछ,

newsvoxindia

कांग्रेस ने आजादी की गौरव यात्रा का आयोजन कर भाजपा  पर साधा निशाना ,

newsvoxindia

Leave a Comment