यूपी के बरेली जिले में अब नामांकन में तेजी आ गई है | आज नामांकन कराने वालों में बहेड़ी विधानसभा सीट से भाजपा के वर्तमान विधायक एवं राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार शहर सीट से डॉक्टर अरुण कुमार , कैंट विधानसभा सीट से संजीव अग्रवाल , बिथरी सीट से राघवेंद्र शर्मा , ने नामांकन कराया | सभी नामांकन करने वालों का दावा है वह अपने क्षेत्र में विकास को बढ़ाने के साथ जनता के सुख दुख हमेशा खड़े रहेंगे | वही बहेड़ी विधानसभा सीट से दो बार के विधायक छत्रपाल का कहना है कि उन्हें इस बार बस जीत का प्रमाण पत्र लेना बाकी है | छत्रपाल गंगवार ने यह भी कहा कि वह आज नामांकन कराने आये है | वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के काम को एक पूरा कर चुके है | वही वजह डोर टू डोर कम्पनिंग को भी पूरा कर चुके है | बस उन्हें क्षेत्र में दोबारा जाना है और जीत का प्रमाण पत्र लेना बाकी है और वह एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ जीत कर आ रहे है |
वही सपा के दो उम्मीदवारों में नवाबगंज क्षेत्र से भगवत शरण गंगवार , शहर विधानसभा सीट से राजेश अग्रवाल ने नामांकन कराया है | वही सपा से नामांकन कराने वालों में भगवत शरण गंगवार , शहर विधानसभा सीट से नामांकन कराने वालों में राजेश अग्रवाल भी है | माना यह जा रहा है कि बड़े राजनीतिक दल से जुड़े उम्मीदवार अगले दो दिनों में अपने नामांकन के काम को पूरा करने के साथ क्षेत्र में जनता से जनसम्पर्क करने पर ध्यान देंगे |
Share this story