बरेली : भाजपा के गढ़ के रूप में पहचान रखने बरेली शहर की सभी विधानसभा सीटों पर एक बार अपना परचम लहराने के उद्देश्य से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह जनविश्वास यात्रा लेकर बरेली पहुंचे | यह जनविश्वास यात्रा शहर के 35 स्थानों पर घूमी और जनता से पार्टी के लिए समर्थन मांगा | गृहमंत्री अमित शाह त्रिशूल हवाई अड्डे पर अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बरेली पहुंचे , इसके बाद वह जनविश्वास यात्रा में शामिल होने के लिए कुतुबखाना पहुंचे | कुतुबखाने चौराहे पर उन्होंने अपनी रथ यात्रा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान , पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार , प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव , यूपी सरकार के पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के साथ शुरू की |
अमित शाह भारी भीड़ के चलते अपने चुनावी रथ तक पहुंचे | रथ पर बैठते ही अमित शाह के समर्थकों में जोश आ गया और अमित शाह भी भीड़ देख खुद भी गदगद दिखाई दिए | अमित शाह ने हाथ हिलाकर सभी का अभिनन्दन किया | सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों ने अमित शाह के ऊपर पुष्प वर्षा की | अमित शाह ने भी अपने रथ से ही मौजूद लोगों के ऊपर फूल वर्षा करके लोगों का अभिनंदन किया | बता दे कि कुतुबखाने से शुरू हुई जनविश्वास यात्रा आलमगिरी गंज, मठ चौकी , कालीबाड़ी सहित शहर के कई हिस्सों से गुजर कर पटेल चौक पर समाप्त होगी |
काफिले में चल रही गाड़ी अचानक हुई खराब
जानकारी के मुताबिक अमित शाह के काफिले में चल रही लखनऊ नंबर कार में से अचानक धुंआ निकलने लगा | जैसे ही मौजूद लोगों को एहसास हुआ तो गाड़ी को तुरंत रोका गया बाद में सुरक्षाबलों ने कार को एक तरफ कर दिया हालाँकि इस दौरान गृहमंत्री की जनविश्वास यात्रा चलती रही |
अमित शाह ने रात्रि विश्राम का कार्यक्रम किया कैंसिल
जनविश्वास यात्रा के समापन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ब्रजप्रान्त के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे उसके बाद वह करीब 10:50 पर त्रिशूल एयर बेस से दिल्ली के लिये उड़ान भरेंगे | हालाँकि पहले जानकारी यह थी कि वह बरेली में ही विश्राम करेंगे |
Share this story