बहेड़ी में जारा कंपनी की नकली टी-शर्ट फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने बरामद की 648 नकली शर्टें

SHARE:

 

बहेड़ी (बरेली)।

बहेड़ी पुलिस और जारा कंपनी के अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक मकान से नकली जारा टी-शर्ट बनाने का एक बड़ा कारखाना पकड़ा है, जहां से 648 नकली टी-शर्ट बरामद हुईं। यह कारखाना मोहल्ला सेरनगर स्थित मोहम्मद तसलीम के घर में चल रहा था।

जारा कंपनी के फील्ड ऑफिसर शत्रुहन प्रसाद द्विवेदी के अनुसार, पिछले कुछ समय से बहेड़ी में जारा की नकली टी-शर्ट बनाने की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद कंपनी अधिकारियों ने बहेड़ी पुलिस की मदद से छापेमारी की और इस पूरे मामले का खुलासा किया।

मोहम्मद तसलीम, जो कि उक्त कारखाने का मालिक है, ने स्वीकार किया कि वह जारा कंपनी की नकली टी-शर्ट अपने कारखाने में सिलकर तैयार करता था। पुलिस ने मौके से 648 नकली टी-शर्ट के नग और जारा कंपनी के नकली 1025 लेवल भी बरामद किए। इसके साथ ही कारखाने से सिलाई मशीनें और अन्य औजार भी जब्त किए गए।

पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद तसलीम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बहेड़ी कोतवाली में इस मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में है।

यह मामला बहेड़ी में नकली वस्त्र उद्योग पर नकेल कसने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस और जारा कंपनी के अधिकारियों की इस संयुक्त कार्रवाई से नकली उत्पादों के खिलाफ जागरूकता भी बढ़ेगी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!