बरेली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग में शामिल बदमाशों के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। बुधवार को एनकाउंटर में ढेर हुए हरियाणा निवासी अरुण और रविंद्र बरेली शहर के अलग-अलग होटलों में रुके थे। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों बदमाश दिशा के घर से महज दो किलोमीटर की दूरी पर ठहरे हुए थे। यह दोनों होटल रोडवेज और उसके आसपास स्थित है।

रविंद्र होटल प्रीत में ठहरा था, जहां से पुलिस को उसके रुकने के पुख्ता सबूत मिले हैं। होटल से बरामद सीसीटीवी फुटेज में रविंद्र सीढ़ियां चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं पुलिस को होटल से उसका आईडी प्रूफ भी मिला है। अरुण के ठहरने की पुष्टि हिंद गेस्ट हाउस में हुई है।

इस मामले में होटल प्रीत के प्रबंधक करण प्रीत सिंह ने भी पुलिस जांच में सहयोग किया और साफ किया कि रविंद्र ने अपने नाम से ही कमरा बुक किया था। फिलहाल इस सनसनीखेज मामले में बागपत निवासी नकुल और विजय फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
कमरा नंबर 9 में रुका रविन्द्र
मुठभेड़ में मारा गया रवींद्र प्रीत होटल के कमरा नंबर 09 में करीब 24 घंटे रुका था । उसने होटल में खाना खाने के साथ मार्केट में घूमने गया था । होटल कर्मचारी के मुताबिक (दिशा पाटनी ) उसे लगा ही नहीं कि रविन्द्र एक बदमाश है। वह सामान्य व्यक्ति के तरह व्यवहार कर रहा था। होटल ने उसका रूम बुक करने के लिए उसका आईडी प्रूफ भी लिया था।




