मुमताज अली
बहेड़ी। ईट भट्ठे पर काम करने वाले युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया है। और उसकी मौत के कारण की जांच कर रही है।
देवीपुरा का रहने वाला 25 वर्षीय अर्जुन पुत्र खेमकरन गंगवार ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। और वह शराब पीने का आदी था। रात किसी समय उसे बहगुल नदी के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। उसके घर वाले उसे घर ले गए जहां उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को पता चला है कि युवक रात किसी समय किसी वाहन से टकराकर घायल हो गया था। पुलिस उसकी मौत की जांच कर रही है। मृतक अपने पीछे पत्नी किरण सहित दो बच्चो को रोता बिलखता छोड़ गया।
युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाही की जायेगी
संजय तोमर कोतवाल कोतवाल बहेड़ी




