भोजीपुरा।एक गांव की किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने आज उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद वहां से जेल भेज दिया गया।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी के साथ ननिहाल में रह रहे एक युवक ने जबरन दुष्कर्म किया था।इस मामले में किशोरी के पिता ने 23 जुलाई को आरोपी को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने जांच करने के 23 जुलाई की शाम को आरोपी ऋषिपाल के खिलाफ दुष्कर्म व एससीएसटी की धाराओं रिपोर्ट दर्ज की थी।
प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि पीड़ित किशोरी का बयान दर्ज कराने के बाद आज मंगलवार को चौकी इंचार्ज संजय कुमार ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी ऋषिपाल को गिरफ्तार कर लिया।उसे कोर्ट में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया गया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 73