भोजीपुरा। पुलिस ने कच्ची शराब बनाने की भट्ठी पकड़ी है। पचास लीटर निर्मित शराब व दो सौ लीटर लाहन को नष्ट कर दिया गया। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पीपलसाना चौधरी शिवनगर कालौनी में एक मकान में कच्ची शराब बनाने की भट्ठी चल रही थी। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के साथ गांव अजय के घर आज प्रातः दस बजे छापा मारा।
पुलिस पहुंची तो शराब निष्कर्षण कार्य चल था। पुलिस ने मौके से अजय को गिरफ्तार कर लिया। वहां पचास लीटर निर्मित शराब व दो सौ लीटर लाहन बरामद किया। पुलिस ने लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया। शराब बनाने के उपकरण समेत पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आवकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी के आलावा एस आई सुशील कुमार, सिपाही उस्मान खान ,अंकुश कुमार शामिल रहे।
