पुलिस ने 10 वारंटियों को किया गिरफ्तार

SHARE:

बरेली। मीरगंज पुलिस ने आचार संहिता लागू होने के दूसरे ही दिन 10 से अधिक वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे  अभियान के तहत मीरगंज पुलिस टीम ने न्यायालय द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्रों की तामील करते हुए  10 वारंटियों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए वारंटी में थाना मीरगंज के ग्राम मदनापुर विलायतगंज निवासी राजू पुत्र सेवाराम, थाना मीरगंज के सूफी टोला कस्बा निवासी अनीस पुत्र हनीफ, मीरगंज के खानपुरा निवासी नासिर पुत्र महबूब शाह, मीरगंज के बाबर नगर निवासी नन्हे पुत्र सिराज अहमद, मीरगंज के ग्राम सैजना निवासी मोहम्मद यूसुफ पुत्र कल्लू, यासीन पुत्र अहमद नबी, अफसर अली पुत्र मोहम्मद शफी, गुलफाम पुत्र रहीमुद्दीन, थाना मीरगंज के सिल्लापुर निवासी ओमकार पुत्र लक्ष्मण सिंह, मीरगंज के दौलतपुर चुरई निवासी अफसर अली पुत्र शमशेर अली है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!