बरेली।
इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।अधिकारियों ने बाजारों, धार्मिक स्थलों, मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान हर हाल में अमन-चैन और सौहार्द कायम रहना चाहिए।
इसके लिए सभी थानों को विशेष गश्त, रात्रिकालीन निगरानी, ड्रोन सर्विलांस और सीसीटीवी मॉनिटरिंग को सक्रिय रखने के आदेश दिए गए हैं।गश्त के दौरान एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम समेत अन्य पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
अधिकारियों ने दिए ये अहम निर्देश:
- त्योहारों में किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना को रोकने के लिए सोशल मीडिया की सतर्क निगरानी रखी जाए।
- संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च और फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।
- शांति समिति व सम्मानित नागरिकों से लगातार संवाद बनाए रखा जाए।
- ट्रैफिक पुलिस भीड़ नियंत्रण और रूट डायवर्जन की प्रभावी योजना तैयार करे।
एडीजी रमित शर्मा और एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया कि पुलिस की प्राथमिकता जन सुरक्षा और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना है।
पुलिस की अपील:
बरेली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सभी त्योहारों को शांति, भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाना से संपर्क करें।
