मेघालय में हुई मेन फिजिक्स में बरेली के खिलाड़ियों ने जीते खिताब

SHARE:

बरेली । मेघालय में आयोजित हुई मेन फिजिक्स प्रतियोगिता में बरेली के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किये है। शहर पहुंचने पर बॉडी बिल्डर मो कमर और हाजी अब्दुल परवेज का सम्मान इंडो बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के बैनर तले किया गया है। मो कमर और हाजी अब्दुल परवेज ने 27 सितंबर 2024 को मि एशिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (मेघालय) में शहर का नाम रोशन करने के लिए दोनो खिलाड़ियों का सम्मान आज आईबीएफए प्रदेश मुख्यालय, मिनी बाई पास पर किया गया ।

Advertisement

 

 

आईबीएफए के प्रदेश अध्यक्ष नदीम खान ने बताया कि मो कमर ने मेन फिजिक्स में एशिया में ओवल ऑल का खिताब जीता , वहीं हाजी अब्दुल परवेज ने मास्टर कटैगरी में सेकेंड स्थान प्राप्त किया है। सम्मान समारोह में आईबीएफए नॉर्थ इंडिया चेयरमैन अशोक चौधरी, मनमोहन सिंह तनेजा मो आरिफ पिंटू, आलम सिद्दीकी, राजू कुमार, हसीन उद्दीन, शिवम, सुरेश कुमार, शिव कुमार, सुदेश कुमार, चंदन बोरो, रहीस कुरेशी, बी के सिंह, सैफ खान एवं आईबीएफए पदाधिकारी मौजूद रहे ।सम्मान समारोह में आईबीएफए बरेली की पूरी टीम ने दोनो खिलाड़ियों को केक खिला के,फूल मालाओ से सम्मान, बधाई एव शुभकामनाएं दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!