पीलीभीत: घर से चुपचाप निकली एक युवती ने अप्सरा नदी में छलांग लगा दी। कुछ लोगों ने युवती को छलांग लगाते देखा तो शोर मचा दिया, जिससे भीड़ जमा हो गई। इसका पता लगने पर युवती के परिवार वाले मौके पर जा पहुंचे। सूचना पर जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश शुरू कराई। मगर पानी का बहाव तेज होने से रेस्क्यू में दिक्कत आती रही।
पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरीखेड़ा की रहने वाली 19 वर्षीय नेहा पुत्री तुफैल अहमद मंगलवार सुबह घर से निकली, और गांव से कुछ दूरी पर खमरिया पुल के पास से गुजर रही अप्सरा नदी में कूद गई। युवती को नदी में छलांग लगाते आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो शोर मचा दिया। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई थी। युवती को तलाशते हुए परिवार वाले भी मौके पर जा पहुंचे। उन्हें किसी युवती के नदी में कूदने के बारे में लोगों ने बताया और हुलिया पता किया गया, तो उन्होंने भी छलांग लगाने वाली युवती नेहा होने का अंदेशा जताया।
इसकी सूचना मिलते ही जहानाबाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार मिश्रा प़ुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर जानकारी की। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर नहर में युवती की तलाश शुरू कराई। काफी देर तक गोताखोर नदी में उतरकर युवती के बारे में जानकारी करते रहे। मगर, उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका। अप्सरा नदी में पानी का बहाव भी तेज था, ऐसे में रेस्क्यू करने में गोताखोरों को भी दिक्कत आती रही। मौके पर देर शाम तक भीड़ जुटी रही। पुलिस भी युवती का पता लगाने में जुटी रही।
इंस्पेक्टर जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि एक युवती के अप्सरा नदी में छलांग लगाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस बल के साथ मौके पर गए। गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश कराई जा रही है। परिवार से भी जानकारी कर रहे हैं।
