Pilibhit News: वन मंत्री ने फादर्स डे पर बालाजी आईटीआई में वृक्षारोपण किया ,

SHARE:

 

पीलीभीत  |  यूपी सरकार  के वन मंत्री अरुण कुमार  सक्सेना आज  बालाजी आईटीआई को देखने पहुंचे | इस दौरान मंत्री अरुण कुमार ने  बालाजी आईटीआई परिसर को देखा और आईटीआई प्रबंधन को अपने सुझाव दिए | मंत्री अरुण कुमार ने आईटीआई परिसर में फादर्स डे पर फलदार के साथ छायादार  पौधों का वृक्षारोपण किया | इस मौके पर वन मंत्री का  संस्थान प्रबंधक दीपक सक्सेना के साथ पीलीभीत के  कई गणमान्य लोगों ने मंत्री जी का माला पहनाकर उनका स्वागत किया | वही मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने मौजूद लोगों से एक एक पेड़ लगाने की अपील की |
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!