पीलीभीत: तेज़ रफ्तार ट्रक ने रौंदी बाइक, एसएसबी जवान और बेटे की दर्दनाक मौत

SHARE:

पीलीभीत।

सोमवार सुबह बारिश की फुहारों में एक पिता अपने बेटे संग ड्यूटी पर निकल रहा था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था। तेज रफ्तार में दौड़ते एक बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया, जिससे एसएसबी के जवान और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वहीं परिजनों में कोहराम छा गया।

यह दिल दहला देने वाला हादसा पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर टिकरी टोल प्लाज़ा के पास हुआ।
परसिया गांव निवासी वीरपाल, जो सशस्त्र सीमा बल (SSB) में तैनात थे, सोमवार सुबह ड्यूटी पर जा रहे थे। बारिश हो रही थी, इसलिए उन्होंने अपने बेटे से बाइक से उन्हें पीलीभीत छोड़ने को कहा। दोनों जैसे ही टिकरी टोल के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची, पिता-पुत्र की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इधर, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। बीसलपुर थाना पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया। गांववाले भी भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!