शाही। फिरोजपुर गाँव के पुल के पास कच्चे में खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर बुजुर्ग दंपती को गंभीर घायल कर देने वाली पिकअप के ड्राइवर के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाकर हादसे को अंजाम देने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
गांव बकैनिया वीरपुर के महेंद्र पाल ने शाही थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके माता-पिता कालीचरन-गनेशीदेवी 29 जनवरी की शाम सवा छह बजे मोटरसाइकिल से गांव से धनेटा की तरफ जा रहे थे। फिरोजपुर गांव के पुल के पास अचानक मोटरसाइकिल बंद होने पर कालीचरन उसे कच्चे में खड़ी कर जमीन पर बैठकर चेक कर रहे थे, तभी शीशगढ़ दिशा से तेजी से आई पिकअप यूपी 24टी 8579 ने बेकाबू होकर कच्चे में खड़ी मोटरसाइकिल को रौंद दिया।
हादसे में माता-पिता दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का बरेली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। मोटरसाइकिल भी टूट-फूट गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पिकअप ड्राइवर के विरुद्ध तेजी और लापरवाही से ड्राइविंग कर हादसे को अंजाम देने का मुकदमा आईपीसी की धारा 279, 337, 338, 427 के अंतर्गत दर्ज कर लिया है।
