आदर्श
मीरगंज। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीरगंज पुल के पास सोमवार रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। रामपुर से सोफा सामग्री लेकर कानपुर जा रही पिकअप (UP 14 HT 1030) अचानक सामने आए सांड को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर दोनों घायल हो गए।न
जानकारी के मुताबिक, हादसा रात करीब 9:30 बजे यू पी 25 रेस्टोरेंट के सामने हुआ। वाहन चालक इब्ने हसन (पुत्र सफदर अली, निवासी टांडा बादली, रामपुर) पिकअप चला रहा था, जबकि साजिद (पुत्र छोटे) बतौर कंडक्टर साथ था। अचानक सड़क पर आए सांड को बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे पिकअप पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। साथ ही, क्रेन की सहायता से पिकअप को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया गया।




