राजकुमार,
फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे में बंद घर में हुई चोरी की वारदात से एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए ताले तोड़कर नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह पिछले कुछ दिनों में कस्बे में हुई चौथी चोरी की घटना है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला अंसारी निवासी राजू कश्यप का परिवार दिल्ली गया हुआ था। शुक्रवार को उनकी मां, पत्नी और बच्चे घर में ताला लगाकर दिल्ली उनसे मिलने पहुंचे थे। इसी का फायदा उठाकर बीती रात अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और कमरों में रखी अलमारी और संदूकों के ताले तोड़ डाले। चोर घर में रखे कीमती सामान व अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए।
सुबह मोहल्ले के लोगों ने घर का ताला टूटा देखा तो उन्होंने अंदर जाकर देखा, जहां सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने तुरंत राजू कश्यप को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर राजू की बहन ज्योति, जो मीरगंज के ठिरिया कल्याणपुर गांव में रहती हैं, मौके पर पहुंचीं।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चोरी में कितना और क्या-क्या सामान गया है, इसकी जानकारी मकान मालिक के लौटने के बाद ही हो पाएगी।
कस्बे में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस अब तक चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
