फतेहगंज पश्चिमी।। आदिवासी समाज से आने वाली द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर भाजपा ने दलित बस्ती में विजय उत्सव मनाया। दलित परिवारों के घर पहुंचकर भाजपा पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति का चित्र भेंट कर मिठाई बांटी।
भाजपा जिलाअध्यक्ष पवन शर्मा ने कस्बे में पहुँचे और कस्बे में दलित समाज के पंचम लाल सागर,ओमप्रकाश सागर,फूलचंद जाटव,अजय पाल सागर,बबलू सागर,
ओमकार सागर ,राजकुमारी सागर,हरिदास सागर,जयपाल सागर के घर पर नव-निर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के फोटो को भेँट कर एससी समाज को जागरूक किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी।इस मौके पर चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना,वीरपाल गंगवार,राहुल साहु, फूलचंद जाटव सहित तमाम लोग शामिल थे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 19