सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में प्रतिभागियों ने जमकर बिखेरा रंग

SHARE:

 

बरेली । बरेली मंडल सिंगिंग एंड डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन रविवार को आईएमए हॉल में किया गया। श्रीमती मनदीप कौर अध्यक्ष बरेली यूनिट डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन भारत एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स ऑफ इंडिया, डायरेक्ट एंड फाउंडर बरेली डांस स्टूडियो और आशीष मिश्रा सेक्रेटरी बरेली यूनिट ने इस प्रोगाम को ऑर्गेनाइज किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश पटेल डांस इंडिया डांस सेलेब्रिटी चीफ गेस्ट जी टीवी के फेम और बरेली के अन्य नामी डॉक्टर्स, आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर राजीव गोयल , डॉ रत्न पाल, डॉ संध्या, डॉ अलका अग्रवाल ,डॉ आकाश गंगवार , विशाल मल्होत्रा और अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

प्रतियोगिता में भाग लेने ने सभी उम्र और जिलों के डांसरों ने अपने हुनर को पेश किया। जज के रूप में सभी बाहर से आए हुए जजेस ने अपनी भूमिका निभाई । डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नेशनल जनरल सेक्रेट्री रजनी कांत ठाकुर है। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अथिति ने कहा कि खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से देश की पहचान बन रही हैं ।यहाँ कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागी देश प्रदेश में अपना अपने सपरिवार का नाम ऊंचा करेंगे ऐसी उन्हें उम्मीद है।

 

पूरा दिन रंगारंग कार्यक्रम चलता रहा और कमलेश पटेल ने स्टेज पर लाइव परफॉर्मेस से सबका मन मोह लिया। इंस्पिरेशन आर्टिस्ट को देखने के लिए लोग बहुत दूर दूर से आए और सभी ने लाइव परफॉर्मेस देखा और कार्यक्रम में चार चांद लग गए ।पार्टिसिपेंट के लिए फ्री लंच की सुविधा थी । राजकुमार ज्वाइंट सेक्रेटरी ऑफ डांस स्पोर्ट भी मौजूद रहे ।कार्यक्रम के अंत मे सभी केटेगरी के विनर प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज मैडल , प्रमाणपत्र और कंसुलेशन ट्रॉफीज देकर सभी को सम्मानित किया गया ।

 

 

 

माया सैलून, अज़ीज़ा बुटीक, न्यू इंडिया पब्लिक स्कूल , शांति फैशन ऑनलाइन , आकाश वेट्स क्लिनिक इन सभी ने पूरा सहयोग दिया कार्यकम को सफल बनाने में।
सभी कैटेगरी सभी स्टाइल्स मे फर्स्ट प्राइज , सेकंड प्राइज और थर्ड प्राइज का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। इसका अगला चरण स्टेट नवंबर 2024 को बरेली में निर्धारित है। सुपर मॉम्स , सुपर डैड, और छोटे बड़े सभी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रफोर्म किया । प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी कोरियोग्राफर ,और अन्य सभी सदस्यों का धन्यवाद और आभार।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!