बरेली। रामगंगा त्रिशूल तिराहे पर पार्थ गौतम फाउंडेशन द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में कांवड़ियों को हेलमेट वितरण कर सुरक्षा का संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम में एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा, शैलेंद्र कुमार सिंह, यातायात उपनिरीक्षक मनीष दुबे समेत तमाम ट्रैफिक कर्मी उपस्थित रहे।
फाउंडेशन के संस्थापक पार्थ गौतम ने कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को न सिर्फ हेलमेट दिए, बल्कि ट्रैफिक नियमों के पालन का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “आस्था के साथ सुरक्षा भी ज़रूरी है।”
पार्थ गौतम फाउंडेशन अब तक हज़ारों हेलमेट का वितरण कर चुकी है। यह पहल स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम से उनके पिता के साथ शुरू हुई थी, जो आज एक जन अभियान का रूप ले चुकी है।
न्यूज़वॉक्सइंडिया.कॉम की रिपोर्टर के अनुसार, पार्थ गौतम न सिर्फ सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय हैं, बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा सकते है। युवा नेतृत्व, सामाजिक सेवा और टेक्नोलॉजी आधारित जागरूकता अभियानों की वजह से उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने भी पार्थ गौतम के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान प्रशासन के साथ मिलकर आगे भी जारी रहना चाहिए।
