बरेली, 5 सितम्बर।शिक्षक दिवस के अवसर पर शास्त्रीनगर निवासी आईपीएस चयनित अंकुर गंगवार
इस मौके पर गौरव सक्सेना ने कहा कि अंकुर गंगवार ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर न केवल शास्त्रीनगर बल्कि पूरे बरेली का नाम रोशन किया है। बच्चों की सफलता में माता-पिता की सबसे बड़ी भूमिका होती है, क्योंकि वही उनके पहले शिक्षक होते हैं।
पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा कि साहस, धैर्य और दृढ़ता से कोई भी कठिन परीक्षा पास की जा सकती है। शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं और हर व्यक्ति की सफलता में उनका विशेष योगदान रहता है।
सम्मानित होने के बाद अंकुर गंगवार के माता-पिता ने भावुक होकर बताया कि अंकुर ने बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर ही तैयारी की। तीन बार असफल होने के बावजूद उसने हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में सफलता हासिल की। यह साबित करता है कि यदि इच्छाशक्ति मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
इस अवसर पर राजीव गंगवार, सुभाष चंद्र सक्सेना, बांधूराम, प्रवीन गंगवार, अनिल रस्तोगी, राकेश गंगवार, विपिन सक्सेना, सुमित गंगवार, आयुष सक्सेना, रत्नेश सक्सेना, राजेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।




