अवध -आसाम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, पार्सल बाबू हुआ घायल,

SHARE:

बरेली। लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने अवध -आसाम एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में आग लगने से सोमवार दोपहर हड़कंप मच गया। आग लगने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई । इस बीच सुरक्षा कर्मियों ने तेजी दिखाते हुए एक एक करके यात्रियों को उतारना शुरू कर दिया। लेकिन इस दौरान यात्रियों में तमाम शंकाओं के बीच दूसरे से पहले उतरने की स्थिति पैदा हो गई । बाद में भगदड़ जैसी स्थिति भी बन गई। जानकारी के मुताबिक ट्रेन बरेली 12 : 45 मिनट पर बरेली पहुंची थी। शुरुआती जांच में अधिकारियों को पता चला है कि अवध असम एक्सप्रेस के एक कोच में रखे बैग में आग लगी थी उसके बाद ही हालात कुछ देर के लिए बेकाबू हुए थे। सूचना पर आरपीएफ , जीआरपी , सीओ प्रथम सहित सीएफओ भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि घटना में किसी के पार्सल क्लर्क के घायल होने की सूचना है।

 

 

 

पार्सल क्लर्क ने दिखाई बहादुरी

जंक्शन पर तैनात पार्सल बाबू चंद्रपाल ने ट्रेन की एस2 कोच में आग लगने की खबर पाते ही गार्ड से फायर सिलेंडर लेने के बाद मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की। उन्होंने यात्रियों को भी निकालने की भी कोशिश की । इस दौरान रेलवे के कई अन्य कर्मचारी अधिकारी भी पहुंच गए , सभी के प्रयास से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में आग पर काबू पाते हुए पार्सल बाबू का पैर कोच से फिसल गया और घायल हो गए। पार्सल बाबू को पड़ोस के एक निजी अस्पताल में रेल कर्मियों द्वारा भर्ती कराया गया।

 

फोटो में घायल पार्सल बाबू चंद्रपाल कश्यप,
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!