शीशगढ़।पहल गाम में आतंकियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में शीशगढ़ के व्यापारियों व क्षेत्रवासियो ने आक्रोश व्यक्त किया।और सड़क पर उतरकर बहेड़ी शीशगढ़ रोड पर लखा चौराहे पर पाकिस्तान और उसके सेना प्रमुख असीम मुनीर के खिलाफ जमकर नारेवाजी कर आतंकवाद के पुतले को चप्पलों से पीटकर पुतले को दहन किया।
इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद,हिन्दुस्तान जिंदाबाद,भारत माता की जय के गगनचुम्भी नारे भी लगाए गए।लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पाकिस्तान के आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का आवाहन किया गया।जुलूस में भाजपा नेता महेन्द्र हिन्दू,रामप्रकाश गुप्ता,राजीव गुप्ता,जी एल गंगवार,राजकुमार वर्मा,त्रिमल सिंह राठौर,जसवंत राठौर,उदय रस्तोगी,राजू मौर्य,जमुना प्रसाद,श्यामा चरण कश्यप,लक्ष्मी देवल,प्रवेन्द्र,मुनीश आदि सैकड़ो लोग थे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 177