राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी। गन्ना की बुवाई के लिए खेत जा रहे किसान का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से गांव सत्युइया पट्टी निवासी नंद प्रकाश (55) अपने परिवार के साथ बीते दो दशक से शाही रोड भिटौरा पुलिया के पास मकान बनाकर रह रहे थे। वे मकान के नीचे बनी दुकान में टायर सेल्स का कारोबार करते थे। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे नंद प्रकाश अपने बेटे सुमित पाल (22) के साथ ट्रैक्टर से खेत पर गन्ना की बुवाई के लिए निकले थे। ट्रैक्टर के पीछे हरी जुड़ी थी और खेत पर मजदूर गन्ना छील रहे थे।
बताया गया कि खेत तक जाने वाली चकरोड काफी सकरी थी और उसके किनारे गहरी खाई थी। इसी दौरान ट्रैक्टर का एक पहिया फिसलकर खाई में चला गया, जिससे ट्रैक्टर पलट गया। दोनों पिता-पुत्र उसके नीचे दब गए। हादसा सुनसान इलाके में होने के कारण कोई मदद के लिए समय पर नहीं पहुंच सका। सिर दब जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दोपहर में खेत से लौट रहे किसान धर्मपाल ने ट्रैक्टर के नीचे दबे शव देखकर गांव में सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने दूसरे ट्रैक्टर से रस्से की मदद से पलटा हुआ ट्रैक्टर सीधा कर दोनों के शव बाहर निकाले।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुमित की अभी शादी नहीं हुई थी। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से गांव में गहरा सन्नाटा और शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने हादसे को बेहद दर्दनाक बताते हुए प्रशासन से सड़क किनारे सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की मांग की है।
