बरेली।
मृतक की पहचान पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी 32 वर्षीय महेंद्र पाल के रूप में हुई है। हादसे में बाइक पर सवार दूसरा युवक बाल-बाल बच गया, जिसने परिजनों को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार महेंद्र पाल रविवार शाम गांव के ही युवक शिवम के साथ मोटरसाइकिल से फरीदपुर डीजल लेने गए थे। डीजल लेकर दोनों जैसे ही घर लौट रहे थे, तभी थाना भुता क्षेत्र में अर्जुनपुर मोड़ के पास पीछे से आ रही ईको कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महेंद्र पाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा शिवम किसी तरह बच गया।शिवम ने तत्काल हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी। कुछ ही देर में परिवार वाले और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महेंद्र पाल पेशे से ट्रक चालक थे और अपने पीछे पत्नी अनीता देवी और दो मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं। हादसे के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने प्रशासन से आरोपी कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
