दवा लेने निकले नाना-नवासा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

SHARE:

राजकुमार,

फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)। परिवार की छोटी सी ज़रूरत कभी-कभी जिंदगी का सबसे बड़ा हादसा बन जाती है। ऐसा ही दर्दनाक मंजर बुधवार को तब देखने को मिला जब दवा लेने निकले नाना-नवासा की सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार दोनों को टक्कर मार दी, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

हादसा थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के झुमका चौराहे पर हुआ। जानकारी के मुताबिक गांव धन्तिया निवासी शरीफ खां (65) अपने नवासे शहजिल (20) के साथ बाइक से फतेहगंज पश्चिमी दवा लेने जा रहे थे। जैसे ही वे झुमका चौराहे पर मुड़े, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से बरेली अस्पताल भेजा। लेकिन रास्ते में ही शहजिल ने दम तोड़ दिया, जबकि नाना शरीफ खां की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर चौकी में खड़ा कर दिया है।

इस दुःखद हादसे के बाद सीबीगंज पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घरवालों को जैसे ही हादसे की खबर मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्राम प्रधान हारिस ने बताया कि शहजिल अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। नाना शरीफ खां की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी, इसी कारण वह उन्हें दवा दिलाने ले गया था।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!