आदर्श दिवाकर
बरेली (मीरगंज)। डीएसएम शुगर मिल परिसर में शुक्रवार को ड्यूटी कर रहे एक सिक्योरिटी गार्ड को स्कूल बस ने टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल गार्ड ने शनिवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
मृतक की पहचान मुनीश कुमार (पुत्र रामौतार) निवासी ग्राम बफरी बुजुर्ग, थाना शाही के रूप में हुई है। वह पिछले कई वर्षों से डीएसएम शुगर मिल में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात था और फिलहाल मीरगंज तहसील परिसर में बने सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रह रहा था।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान मुनीश मिल परिसर में खड़ा था, तभी हेरिटेज एकेडमी पब्लिक स्कूल, मिलक की बस मिल के अंदर दाखिल हो रही थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और गार्ड को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से मुनीश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में उसे मीरगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर राममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।
मुनीश अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से पत्नी अनीता देवी और दोनों बेटे प्रवीण व प्रजीत बेसहारा हो गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव और रिश्तेदारी में शोक की लहर है।
सूचना मिलने पर मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
