बहेड़ी (बरेली)। बहेड़ी के सैदपुर फाटक के पास मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में 17 वर्षीय छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब छात्र रेलवे ट्रैक पार कर रहा था और लालकुआं से बरेली जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया।
मृतक की पहचान मिर्जापुर रंजीत गांव निवासी सुबोध पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे की है। ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण सुबोध को संभलने का मौका नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
घटना की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
