बहेड़ी। 22 तारीख़ को अयोध्या के राम मंदिर में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर नगर में किसी तरह की खुराफ़ात न होने पाये इसको लेकर पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर नगर की निगरानी की जा रही है। सीओ तेजवीर सिंह और कोतवाल प्रवीण कुमार ने जगह जगह ड्रोन उड़ाकर नगर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
सीओ और कोतवाल ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में सभी नगर वासियों का सहयोग आवश्यक है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान रेलवे स्टेशन व कई मोहल्लों में ड्रोन कैमरा से निगरानी की गई। आगामी 22 जनवरी को क्षेत्र के मंदिरों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दृष्टिगत पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम की रूपरेखा भी तैयार की।

Author: newsvoxindia
Post Views: 12