शीशगढ़।पहलगांव में आतंकियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में शीशगढ़ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की ओर से कैंडल मार्च निकाल कर आक्रोश जताया। जिस दौरान पाकिस्तान और उसके सेना प्रमुख असीम मुनीर के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दुस्ता जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। साथ ही व्यापारियों ने पी एम नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान के आतंकबाद को जड़ से खात्मा करने आह्वान किया।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकुश गुप्ता, वीरेंद्र गंगवार, मकसूद अहमद,अतहर अहमद,मनीष गंगवार एवं अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।उधर एकल विद्यालय अभियान के नेतृत्व में सोमवार को ग्राम ढकिया डाम में एकत्र हुए सभी आचार्यों ने कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना पर रोष जताते हुए पूरे गांव में घूमकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध मार्च निकाला और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।इस अवसर पर ब्लॉक संगठन मंत्री अनुज गंगवार,राज सिंह एवं समस्त स्टॉफ व ग्रामीण मौजूद रहे।




