दिव्यांगजनों के लिए  14 से 17 सितम्बर तक होगा शिविर का आयोजन,

SHARE:

बरेली। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी  योगेश पाण्डेय ने बताया कि  जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 14 से 17 सितम्बर, 2022 (मा0 प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर) को प्रातः 10 बजे से आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, नावेल्टी चौराहा परिसर में दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर में दिव्यांगजनों विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) बनाया जाना, दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जाना, फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी, कृत्रिम हाथ/पैर एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली अन्य सेवायें, दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों की केवाईसी कराया जाना तथा सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने हेतु लाभार्थियों का पंजीकरण कराये जाने की सुविधायें प्रदान की जायेंगी।

 

 

उन्होंने सचिव, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र से कहा कि दिनांक 14 से 17 सितम्बर, 2022 (मा0 प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर) को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र पर शिविर आयोजित किये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने के साथ साथ अपने कार्मिकों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!