संगठन विस्तार: सियासी मंच ने यूपी और महाराष्ट्र में की अहम नियुक्तियाँ

SHARE:

 

बरेली। सियासी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम मियां ने संगठन को और अधिक सशक्त और जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की है। ये नियुक्तियाँ संगठन की जड़ों को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करने की रणनीति के तहत की गई हैं।

घोषित नियुक्तियों के तहत मोहम्मद कैफ को जिला अध्यक्ष, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) नियुक्त किया गया है। हुसैन यूसुफ सय्यद को जिला अध्यक्ष, अहमदनगर (शिर्डी, महाराष्ट्र) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। फरमान अली को जिला अध्यक्ष,  बरेली (उत्तर प्रदेश) बनाया गया है। वहीं मोहम्मद तौसीफ एडवोकेट को वार्ड अध्यक्ष, वार्ड 79, एनाज नगर गौटिया, पुराना शहर, बरेली (उत्तर प्रदेश) नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनसे संगठन के उद्देश्यों को आम जनता तक पहुंचाने और सामाजिक-राजनीतिक बदलाव में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने विश्वास जताया कि ये नियुक्तियाँ संगठन की एकता और समर्पण को और मजबूती प्रदान करेंगी, जिससे समाज के हर वर्ग के उत्थान की दिशा में सार्थक कार्य हो सकेगा।

सियासी मंच ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य और नेतृत्व में संगठन की प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर मोइन खां, शाहिद, अतफ खान, जारिफ गद्दी, फाजिल अंसारी, शारिक, सय्यद मोहम्मद अकबर, परवेज आलम, शोएब रज़ा, शीरान और कल्लू प्रधान इत्यादि लोग भी उपस्थित रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!