कासगंज। पीलीभीत से अलीगढ़ दवा लेने जा रहे दो सगे भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए। मिट्टी का खनन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया।
घटना सोरों के मल्लाह नगर के पास हुई। जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के ददई गांव निवासी 26 वर्षीय साहिल और उसका भाई जावेद रविवार को स्प्लेंडर बाइक से अलीगढ़ दवा लेने जा रहे थे। जैसे ही वे मल्लाह नगर के पास पहुंचे, तभी मिट्टी से भरे ट्रैक्टर का अगला हिस्सा अचानक उठकर जावेद के सीने से टकरा गया। इस टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजन उसे एंबुलेंस से अलीगढ़ अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में राज कोल्ड तिराहे के पास उसकी मौत हो गई। बताया गया कि एंबुलेंस कर्मी शव को एक अस्पताल के स्ट्रेचर पर रखकर चले गए और परिजन के आने का इंतजार करते रहे।
सूचना पर मृतक के परिजन पीलीभीत से कासगंज पहुंचे और पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव को घर ले गए। मृतक साहिल दो बच्चों का पिता था, जबकि जावेद को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मृतक की बाइक को कब्जे में ले लिया है।
इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि हादसा ट्रैक्टर की टक्कर से हुआ। घायल युवक को इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
