शीशगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण का फोन हैक कर किसी ने एक लाख तेईस हजार रुपए की शॉपिंग कर ली। पीड़ित ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम टांडा छंगा निवासी तस्लीम आरिफ ने बताया कि उनके फोन पर उनकी गाड़ी का रेड लाइट जंप करने पर एक हजार का चालान व ऑनलाइन जमा करने का मैसेज आया था। चालान जमा करने के लिए उन्होंने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से (65,625 व 58,125) से 1,23,750 रुपए की खरीदारी कर पैसे काट लिए गए।
इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Author: newsvoxindia
Post Views: 25




